जिला कलेक्टर ने की देलवाड़ा में ग्रामीणों की सुनवाई

अजमेर जिला कलेक्टर डॉ0 आरूषि ए.मलिक ,ब्यावर एसडीओ नमित मेहता  के संग बुधवार को ग्राम देलवाड़ा मंे न्याय आपके द्वार: राजस्व लोक अदालत के दौरान सुनवाई करते हुए।
अजमेर जिला कलेक्टर डॉ0 आरूषि ए.मलिक ,ब्यावर एसडीओ नमित मेहता के संग बुधवार को ग्राम देलवाड़ा मंे न्याय आपके द्वार: राजस्व लोक अदालत के दौरान सुनवाई करते हुए।
ब्यावर,3 जून। देलवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र परिसर में बुधवार को आयोजित हुई राजस्व लोक अदालत मंे जिला कलक्टर डॉ0आरूषि ए.मलिक ने पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के संग ग्रामीणों के हितार्थ विभिन्न राजस्व प्रकरणांे एवं देलवाड़ा ग्राम की पेयजल सहित अन्य समस्याओं की सुनवाई की। ग्रामीणों के द्वारा पेयजल संबंधी प्रस्तुत समस्या के मामले में उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को तुरन्त मौके पर बुलवाया तथा पेयजल समस्या से राहत दिलवाने हेतु निर्देशित किया। राजस्व अदालत अवसर पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार मदन लाल जीनगर व राजस्व विभागीय टीम को त्वरित कार्यवाही अंज़ाम देते हुए जरूरतमंद लोगों के राजस्व प्रकरण निस्तारित कराकर लाभान्वित कराने पर बल दिया। जिला कलेक्टर ने पंचायत कार्यालय परिसर में एसडीओ श्री मेहता की उपस्थिति में बरगद का पौधा रोपित कर ग्रामीणों को पर्यावरण स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया।
लोक अदालत शिविर में पंचायत समिति जवाजा की प्रधान श्रीमती गायत्राी रावत, विकास अधिकारी राजेश मीणा, देलवाड़ा ग्राम सरपंच किरण काठात, पूर्व सरपंच पप्पू काठात, सामाजिक कार्यकर्ता भंवर लाल जाट व रणजीत जाट, कानूनविद् चन्द्रविजय सिंह, प्रधानाध्यापक राकेश बालोटिया ने भी अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।
एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि देलवाड़ा ग्राम में इस पंचायतक्षेत्रा के ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए प्रातःकाल से ही तहसीलदार मदन लाल जीनगर के निर्देशन में हलका भूअभिलेख निरीक्षक हामसिंह तथा धर्मराज, हलका पटवारी अशोक कुमावत, धर्म सिंह, कैलाश छीपा सहित राजस्व टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करने में लग गई जो शिविर समापन तक मुस्तैदी के साथ अनवरत् जुटे रहे । पीठासीन अधिकारी एवं एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि एसडीओ कोर्ट से संबंधित कुल 63 में से 20प्रकरण निस्तारित हुए। एसडीओ के अनुसार इसके इस मौकेपर एलआर एक्ट की धारा-136 के तहत 194 प्रकरणों का तथा आरटीए के अन्तर्गत धारा-53 के तहत 2, धारा-88 के तहत 3 , धारा- 128 के 3 प्रकरण, जबकि धारा- 212 के तहत 11 प्रकरणों का तथा एक इज़राय संबंधी मामले का भी निस्तारण हुआ। राजस्व टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 244 नामान्तरणकरण, 194 खाता दुरूस्ती / फ़र्द दुरूस्ती प्रकरण, 7 खाता विभाजन तथा 15 प्रकरण सीमा ज्ञान के निस्तारित करने के साथही 48 राजस्व नकलें ज़ारी करने तथा 16 अन्य प्रकरण निपटाकर ग्रामीणों को मौके पर ही राहत देकर लाभान्वित किया गया।

राजियावास में राजस्व लोक अदालत 4 जून को
ब्यावर,3 जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम राजियावास स्थित अटल सेवा केन्द्र पर 4 जून को राजियावास पंचायतवासियो के हितार्थ राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। पीठासीन अधिकारी एसडीएम ब्यावर नमित मेहता ने राजियावास पंचायत क्षेत्रा के निवासियों को राजस्व लोक अदालत का फायदा उठाने का आग्रह किया है। –00–

जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई आज
ब्यावर, 3 जून। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गुरूवार 4 जून को प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक जवाजा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन होगा। एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा हलका पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित रहने हेतु समुचित निर्देश प्रदान किये गए हैं।
–00–
दस्तकार/ शिल्पी परिचय पत्रा को आधार से जोड़ने हेतु आवेदन पत्रा तैयार कराने केलिए लगेंगे शिविर
ब्यावर, 3 जून। दस्तकारों एवं शिल्पियों को पूर्व में ज़ारी किये गये शिल्पी परिचय पत्रा को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु नये आवेदन पत्रा तैयार करवाने केलिए जिला उद्योग केन्द्र अजमेर एवं जिला उप केन्द्र ब्यावर के संयुक्त तत्वावधान ब्यावर व मसूदा में शिविर आयोजन होगा। इस बाबत् जिला उद्योग केन्द्र की ओर से शिविर तिथि निर्धारण होगया है।
जिला उपकेन्द्र ब्यावर के जिला उद्योग अधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि ब्यावर शहर एवं पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा से संबंधित शिल्पियों हेतु शिल्पी परिचय पत्रा को आधार से लिंक करने हेतु आवेदन फार्म भरवाने केलिए जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में 8 जून, 9 जून एवं 10 जून को तथा विजयनगर एवं पंचायत समिति मसूदा क्षेत्रा से संबंधित शिल्पियों हेतु शिल्पी परिचय पत्रा को आधार से लिंक करने हेतु आवेदन फार्म भरवाने केलिए पंचायत समिति कार्यालय मसूदा में 11 जून को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग अधिकारी श्री मीना ने बताया कि शिल्पियों से अपेक्षा की जाती है िक वे शिविर में आते समय अपने साथ पूर्व में ज़ारी शिल्पी परिचय पत्रा, राशन कार्ड, बैंक पासबुक व आधार कार्ड की दो-दो फोटो प्रतियां तथा चार पासपोर्ट साईज़ के फोटोज साथ लेकर आएं। उन्हांेने बताया कि जिन दस्तकारों /शिल्पियों के परिचय पत्रा नहीं बने हैं, उनके भी आवेदन पत्रा शिविर दौरान तैयार किये जाएंगे।
जिला उद्योग अधिकारी (उप केन्द्र ब्यावर) हरिकेश मीना ने यह भी बताया कि शिल्पियों/ दस्तकारों के परिचय पत्रों को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार ने 27 मई 2015 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित नॉटिस में आवेदन पत्रा देने की अंतिम तिथि 30 जून 2015 रखी गई है। पूर्व में ज़ारी हस्तशिल्प परिचय पत्रा 31 दिसम्बर 2015 तक ही वैध रहेंगे।

error: Content is protected !!