राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय आईईईई कोलकत्ता सेक्शन के अर्न्तगत 30 मई 2015 को प्रारम्भ हुई कार्यशाला इन्डियन एंटिना वीक 2015 के अन्तिम दिन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ एन.एस.ई.सी के श्री कौशिक के व्याख्यान, “आर्ट ऑफ रिजोनेन्स गेन एंटिना“ से हुआ। द्वितिय सत्र में बोस टेलिकॉम के सी.ई.ओ श्री ए.टी. बोस ने रेडियो वेव प्रोपेगेशन, हाई फ्रीकवेन्सी रेडियो, ट्रांन्सीवर इत्यादि के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. सुरेन्द्र पाल वैज्ञानिक एवं कुलपति डिफेन्स इन्सटिट्यूट ऑफ एडवान्स टैक्नोलॉजी थे। विशिष्ठ अतिथि श्री कैलाश अग्रवाल थे। डॉ. एम.एम शर्मा प्राचार्य राजकीय अभियान्त्रीकी महाविद्यालय, अजमेर ने पांच दिवसीय कार्यशाला की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री एच.एस. मेवाडा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समापन सत्र के अन्त में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
