मानसून नजदीक आने के साथ ही कुमकर्ण की नीन्द में सोया ए डी ए जाग चूका हे 17 लाख रूपये पास किये फीडरों की सफाई के लिए
जी हा अब आपको आश्चर्य होगा यह सुनकर और जानकर की 11 महीने कुमकर्ण की नीन्द सोने वाले ए डी ए के अधिकारियो के कमाई के दिन आने के कारण अब उनकी नीन्द जाग चुकी हे और जागेगी भी क्यो नही लक्ष्मी के आगे अच्छे अच्छे की नीन्द खुल जाती हे फिर यह तो ए डी ए जो हमेशा मानसून के नजदीक आने पर जागते हे।मानसून नजदीक आने के साथ ही फीडरों की सफाई के नाम पर 17 लाख रूपये के टेंडर जारी कर दिए जबकि आप सभी को पता हे की जिन फीडरों की सफाई के लिए 17 लाख रूपये पास किये उनकी तो सफाई जनसहयोग से हो चुकी हे फिर यह 17 लाख रूपये लगायेगे कहा अब जो कुछ फीडरों का कम बचा हे वो मात्र टूट फुट का रह गया क्या उसमे 17 लाख रूपये लग जायेंगे। यह सोचने की बात हे पुष्कर विकास के नाम पर जिस तरह ए डी ए जमकर लीपापोती कर रहा हे तो वही दूसरी तरफ ए डी ए के अधिकारी अपने विकास करने में लग रखे हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर
