विवेकानन्द केन्द्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास

पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया
swami-vivekananda thumbअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा अजमेर क्लब के सामने स्थित रामकृष्ण सर्किल पर 21 जून को प्रातः 6.30 से 7.30 तक सामूहिक योगाभ्यास एवं ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु व्यवस्था बैठक का आयोजन नगर प्रमुख के निवास स्थान पर प्रातः 7.30 बजे हुआ जिसमें इस कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाँ दी गईं। बैठक की अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि इस योगाभ्यास के लिए अखिल भारतीय स्तर पर योगाभ्यास क्रम प्राप्त हो चुका है जिसके प्रशिक्षण के लिए योगवर्ग, संस्कार एवं स्वाध्याय वर्ग में तैयारियाँ की जा रही हैं। चर्चा के उपरांत तय किया गया कि सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का संयोजन नगर प्रमुख महेश शर्मा करेंगे तथा विवेकानन्द केन्द्र के योग वर्ग, स्वाध्याय वर्ग, संस्कार वर्ग, परिपोषक, युवा प्रेरणा प्रतियोगिता एवं विवेकानन्द प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से जुड़े बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क हेतु नगर सह प्रमुख क्षितिज तोषनीवाल, नितिन गोयल, योगबाला वैष्णव, सुनील एवं कृष्णकांत को दायित्व दिया गया। विवेकानन्द केन्द्र के समस्त शुभचिंतकों को पोस्टकार्ड के माध्यम से आमंत्रण देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया। इस बैठक में योग प्रमुख रविन्द्र जैन तथा श्याम सुंदर शर्मा उपस्थित थे।
(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख
9413393927

error: Content is protected !!