सम्राट पृथ्वीराज चैहान राज्य स्तरीय(फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता अजमेर में 15 से 21 जून तक
अजमेर, 12 जून। महापौर नगर निगम श्री कमल बाकोलिया ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान चैहान राज्य स्तरीय (फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता आगामी 15 से 21 जून तक अजमेर के पटेल मैदान में आयोजित होगी। नगर निगम द्वारा की गई इस अभिनव पहल को सफल बनाने में खेलप्रेमियों, खिलाडियों, मीडिया व आमजन की सक्रिय भागादारी आवश्यक है।
श्री बाकोलिया आज इन्डोर स्टेडियम के कांफ्रेस हाॅल में मीडियाकर्मियों को बताया कि अजमेर जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सम्राट पृथ्वीराज चैहान की स्मृति मंे राज्य स्तरीय (फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत पटेल मैदान पर फ्लड लाईट्स की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नाॅक आउट फार्मेट पर आधारित फुटबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 17 टीमों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। आगामी 15 जून से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच सांय 6 बजे बाद फ्लड लाईट्स की रौशनी मे खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक नागरिक व खेलप्रेमी की भागीदारी को सुनिश्चित की गई है, जिसके तहत फुटबाॅल प्रतियोगिता के सभी मैच में नागरिकों हेतु प्रवेश पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
उपमहापौर श्री अजीत सिंह राठौड ने बताया कि अजमेर के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्टीªय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। नगर निगम अजमेर द्वारा आयोजित यह फुटबाॅल प्रतियोगिता भी जिले के कई खिलाडियों के लिए प्रेरक साबित होगी, साथ ही निगम का यह प्रयास रहेगा की इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिले। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों के आवास, भोजन, नाश्ता आदि व्यवस्थाओं को विभिन्न समितियों के माध्यम से पूर्ण कर लिया गया है। प्रतियोगिता का ड्रा आगामी 14 जून को निकाला जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्ठि नगर-निगम अजमेर की वेबसाईट के माध्यम से भी दी जा सकती है।
महापौर कमल बाकोलिया ने प्रेस वार्ता के बाद पटेल मैदान पर फ्लड लाईट्स हेतु बनाए गए लकडी के टाॅवर समेत मैदान पर की गई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर आयोजन समितियों के पदाधिकारी, पार्षदगण व कर्मचारी भी मौजूद थे।
ये टीमें भाग लेंगी-
सम्राट पृथ्वीराज चैहान चैहान राज्य स्तरीय (फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अब तक कुल 17 टीमों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। टीमें इस प्रकार है- भारत क्लब जयपुर, जोधपुर रेलवे, मकराना, जावर माईन्स उदयपुर, आर्मी नसीराबाद, आर.एफ.सी. उदयपुर, एन.एफ.ए. चित्तौडगढ, माउण्ट आबू, अलवर, कोटा, राजस्थान पुलिस अजमेर रेन्ज, शेखावटी एकेडमी नवलगढ, मारवाड क्लब जोधपुर, निम्बाहेडा यूनाईटेड, फ्रिडम एकेडमी जोधपुर, अजमेर ब्ल्यू एवं अजमेर ग्रीन।
