मांगे पानी पर्यावरण पुरस्कार के लिए आवेदन

beawar samacharब्यावर, 12 जून। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान , चिड़ावा , झुन्झुनू द्धारा जल संरक्षण , सग्रहण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रेमियों से “ पानी पर्यावरण पुरस्कार ” के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । पुरस्कार के लिए आवेदन की अतिम तिथि 30 जून 2015 है ।
संस्थान ने जल संरक्षण , संग्रहण व पुनर्भरण से सम्बंधित नवाचारों , जल , जमीन , जंगल , जानवर , जलवायु एवं जन उपयोगी सामुदायिक अथवा व्यक्तिगत स्तर पर किए गए कार्य जिसमें समाज का हित एवं जाग्रति का संदेश निहित हो , को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
संस्थान के अनुसार पुरस्कार व्यक्तिगत , ग्राम पंचायत , ग्राम विकास समिति , नवयुवक मंडल , सामाजिक संगठन एवं समुदाय द्धारा किए गए उत्कृष्ट कार्याे करने वाले को प्रदान किया जाएगा । पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र में आवेदक को संस्थान द्धारा निर्धारित विभिन्न 14 बिन्दुओं की जानकारी देनी होगी । जो जानकारी आवेदक को संस्थान की वेबसाईड ूूूण्कचचण्कंसउपंजतनेजेण्पद (डब्लयू डब्लयू डब्लयू डाटडीपीपीडाटडालमियाट्रस्टसडाटइन ) पर मिल जाएगी ।
आवेदन में भरी गई जानकारियों के सत्यापन के लिए 10 रूपयों के स्टाम्प पर शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा । पुरस्कार के अन्तर्गत राज्य स्तर पर प्रथम को एक लाख रूपये एवं संभागीय स्तर पर इक्कीस हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे । इसके साथ ही संस्थान के प्रतीक चिन्ह युक्त प्रशस्ति पत्र , मंगल वस्त्र एवं श्री फल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।
आवेदक पानी पर्यावरण पुरस्कार हेतु आवेदन रामकृष्ण ड़ालमिया खेलकूद परिसर स्टेशन रोड़ , चिड़ावा स्थित रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान कार्यालय में भेजें। अधिक जानकारी के लिये 01596-221109, 9928020502 एवं ईमेल-dalmiatrust@yahoo.co.in पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

error: Content is protected !!