खेल सर्वांगीण विकास के परिचायक- औंकारसिंह लखावत
अभिनव व महत्वपूर्ण आयोजन में सभी के सहयोग अपेक्षित- कमल बाकोलिया
सम्राट पृथ्वीराज चैहान राज्य स्तरीय(फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
अजमेर, 15 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान की स्मृति में नगर-निगम अजमेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता एक नई परम्परा की शुरूआत है। इस नई खेल परम्परा को हम सभी मिलकर आगे बढाएंगे।
श्रीमती भदेल आज सांय पटेल स्टेडियम में 15 से 21 जून तक आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चैहान राज्य स्तरीय(फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह अजमेर शहर के लिए सुखद अनुभव है कि शहर के पटेल मैदान में दूधिया रोशनी में राज्य स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, इस आयोजन से शहर को नई पहचान मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम परिवार को बधाई दी एवं शहरवासियों को इस प्रतियोगिता का भरपूर आनन्द लेने एवं इसके नियमित आयोजन का भाव रखने की बात कही।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के परिचायक है, खेल से व्यक्ति, समाज व शहर का विकास होता है। जिन स्थानों पर राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं होती है वहां पर पर्यटन व आधारभूत सुविधाओं का विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि अजमेर के महापौर कमल बाकोलिया ने राजनीति से ऊपर उठकर खेलों के आयोजन का जो साहस दिखाया है उसके लिए वे पूरे नगर-निगम परिवार सहित बधाई के पात्रा है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे चाहते थे कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान की स्मृति में अजमेर शहर में बडे खेल आयोजन किए जाए, ऐसे में फुटबाॅल जैसे खेल का आयोजन होना काफी सुखद अनुभव है।
महापौर नगर निगम श्री कमल बाकोलिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान की स्मृति की स्मृति में आयोजित इस अभिनव व महत्वपूर्ण आयोजन में सभी का सहयोग व स्नेह अपेक्षित है। नगर निगम द्वारा की गई इस अभिनव पहल को सफल बनाने में खेलप्रेमियों, खिलाडियों, मीडिया व आमजन की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई 17 टीम के 300 से अधिक खिलाडी, कोच, अंपायर एवं सहयोगी स्टाफ भाग ले रहें है। यह आयोजन आने वाले समय में शहर को एक नई पहचान दिलवाएगा । साथ ही उन्होंने शहर के समस्त नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है, परिवार सहित आकर इसे सफल बनाने में सहयोग दे।
उद्घाटन समारोह को श्री महेन्द्र सिंह रलावता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अनूठी शुरूआत है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं कम होगी। इससे पूर्व फुटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने सम्राट पृथ्वीराज चैहान राज्य स्तरीय(फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने मैदान पर जाकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, समाजसेवी श्री भंवरसिंह पलाडा, उपमहापौर श्री अजीत सिंह राठौड़, डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, सुनील दत्त जैन, ओलम्पिक खिलाडी श्री परमजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री एच. गुइटे, पार्षदगण, खिलाडी, गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में आमजन मौजूद थे। समारोह का संचालन पार्षद नीरज जैन ने किया
चआर्मी इलेवन नसीराबाद ने जीता पहला मै
सम्राट पृथ्वीराज चैहान राज्य स्तरीय(फ्लड लाईट) फुटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच आर्मी इलेवन नसीराबाद एवं निम्बाहेडा यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मैच में आर्मी इलेवन नसीराबाद ने निम्बाहेडा यूनाईटेड को 3-2 से परास्त किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच अजमेर ग्रीन एवं आरएफसी उदयपुर के मध्य खेला जा रहा है।
