अजमेर। इन्सेम्बल फैशन एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित छः दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन सोमवार को हुआ। इन्सेम्बल फैशन के प्रांगण में दिनांक 10 जून से प्रारम्भ हुए योग शिविर में 30 महिलाओं, पुरुषों एवं बालक बालिकाओं ने इसमें योग लाभ उठाया। इन्सेम्बल फैशन स्थापना के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में इस योग शिविर का आयोजन किया गया था। समापन अवसर पर यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इन्सेम्बल फैशन के निदेशक ने बताया कि एक वर्ष में हमने फैशन के क्षेत्र में कई कार्यशालाएं आयोजित कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये और आने वाली पीढ़ि को हमारे भारतीय समाज के अनुसार नये नये प्रयोगों के साथ रचनात्मक रुप से प्रशिक्षण देने का प्रयास किया है। इन्सेम्बल के मैनेजर मनोज सोनी ने बताया कि फैशन के साथ साथ हमनें नई पीढि को योग और भारतीय संस्कृति से परिचय कराने के उद्देश्य से ही इस योग शिविर और यज्ञ का आयोजन किया है।
पतंजलि योग समिति के जिला संरक्षक रामस्वरुप जी ने योग मुद्राओं का पूर्ण ज्ञान दिया। वायु मुद्रा, ज्ञान मुद्रा, सूर्य मुद्रा, प्राण मुद्रा एवं शंख मुद्रा आदि अलग अलग मुद्राओं से विभिन्न बिमारियों को कैसे दूर कर सकते है इस विषय पर प्रभावी प्रदर्शन किया गया।
समापन समारोह में जिलाध्यक्ष मोक्षराज जी ने 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय की ओर से आये हुए 35 मिनिट के प्रोटोकॉल की जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थीयों और आये हुए अतिथियों को दी। महिला पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष बहन परमजीत कौर एवं पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्ष विश्वास पारिक, सिद्वार्थ पारिक, सुशान्त ओझा, अर्जुन सिंह का सहयोग रहा।
अमरेश सिंह
9461012492, 7665348800
