7 लाख का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 17 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे के 59 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 54 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 7 लाख रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 17 जून को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 23 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में एक स्थान पर जांच कर 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 23 स्थानों पर जांच कर 22 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 92 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा प्रतापगढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 22 प्रकरण दर्ज कर कुल 14 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 43 हजार 899 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 23 हजार 886 रूपए की वसूली की गई जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 3 हजार 362 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार मकराना में एक प्रकरण में 4 हजार 183 रूपए, झुंझुनूं में 3 प्रकरणों में 33 हजार 344 रूपए, रींगस में एक प्रकरण में 12 हजार 914 रूपए, बड़ी सादड़ी में 2 प्रकरणों में 7 हजार 273 रूपए तथा उदयपुर में 5 प्रकरणों में 58 हजार 937 रूपए की राशि वसूल की गई।

ajmerse 13 km due Hatundi ganv Ke Gafur Ali baba road par bavdi
me Bijli chori se pani Ki motor chlti hai. che checking. hogi too mitar lgayenge