ग्राम पंचायत की कार्यशैली की जानकारी के लिए की गनाहेड़ा की फिल्ड विजिट
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्रियान्वति को लेकर महाराष्ट्र प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक पाटील, प्रशान्त गजाकुश, कैलाश मुण्डे, राजीव सांगी के दल ने जिला परिषद पहंुचकर एसीईओं जगदीश हेडा, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, सहायक अभियंता अवनीश तायल से पंचायतराज योजनाओं की जिला परिषद स्तर कार्य शैली पर चर्चा की गयी। इसके पश्चात ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों के दल ने पीसागंन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गनाहेड़ा का दौरा किया। पंचायत प्रसार अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा ने ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली बैठक कार्यवाही विवरण, राजस्व से संबधित अधिकार व पंचायत स्तर के कार्य के बारे में अवगत कराया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/zp-ajmer-01-1.jpg)