अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, जिला स्तरीय योग दिवस समारोह संबंधी बैठक सम्पन्न
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में योग दिवस की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने पटेल मैदान में पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव सहित अधिकारियों एवं वाॅलंटियर्स के साथ आयोजन संबंधी तैयारियों का भी जायजा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग का स्वास्थ्य संबंधी महत्व सभी जानते है। योग से शारीरिक, मानसिक व व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने बताया आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय योग दिवस समारोह पटेल मैदान में प्रातः 6.30. से 7.40 बजे तक आयोजित होगा। योग के लिए आने वाले नागरिकों के लिए प्रवेश प्रातः 5.30 बजे से होगा। पटेल मैदान पर आयोजित लगभग एक घंटे के कार्यक्रम में योग, प्राणायाम का कार्यक्रम होगा जिसमें विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट, व्यापारी, खिलाडी, वृद्धजन एवं आमजन शामिल होंगे।
जिला कलक्टर ने योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ब्रह्मकुमारी की बहन रूपा ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाई-बहनों को लाया जाएगा। आर्यवीर दल के श्री यतीन्द्र शास्त्राी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज व अस्पताल, नर्सिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, काॅलेज शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आयुर्वेद विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट, पुलिस, हाडीरानी बटालियन एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके संगठन एवं संस्था के अधिक से अधिक व्यक्ति इस योग शिविर में उपस्थित होंगे।
पतंजलि योग समिति के डाॅ. मोक्षराज आचार्य ने शिविर में कराए जाने वाले योग एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पुलिस उपअधीक्षक यातायात श्रीमती अदिति कांवट ने यातायात व्यवस्था के बारे में बताया। बैठक में सूचना जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु चैधरी, ब्रह्मकुमारी आश्रम के प्रतिनिधि, पतंजलि के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
