योग दिवस समारोह की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारी नियुक्त

yoga dayअजमेर, 19 जून। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित होगा। पटेल मैदान में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
डाॅ. मलिक के अनुसार उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा पटेल स्टेडियम पर समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी प्रकार तहसीलदार श्री इन्दरचन्द गुप्ता को पटेल स्टेडियम के पृथ्वीराज द्वार, उपनिदेशक कृषि विभाग श्री वी.के.शर्मा को पटेल स्टेडियम के गरीब नवाज द्वार, नायब तहसीलदार श्री संतोकसिंह को चन्द्रवरदाई द्वार, तहसीलदार श्री रमाकान्त उपाध्याय को इन्डोर स्टेडियम द्वार, तहसीलदार श्रीमती सुनीता यादव को पटेल स्टेडियम में मुख्य मंच के पास, तहसीलदार श्री रामकुमार टाड़ा को पटेल स्टेडियम के अन्दर दायीं ओर एवं तहसीलदार श्री भीमसिंह लखावत को पटेल स्टेडियम के अन्दर बायीं ओर व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त किया गया है।
योग दिवस समारोह हेतु यातायात व्यवस्था
अजमेर, 19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आगामी 21 जून को पटेल स्टेडियम में आयोजित योग दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा पटेल मैदान में प्रवेश, पार्किंग एवं आवागमन की व्यवस्थाएं की गई है।
पुलिस उप अधीक्षक यातायात श्रीमती अदिति कावंट के अनुसार आगामी 21 जून को आजाद पार्क की पार्किंग को छोड़कर पटेल स्टेडियम के चारों तरफ वाहनों के आवागमन का रास्ता बन्द रहेगा। शहर में आने वाले वाहनों को प्रवेश व पटेल स्टेडियम में जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
पटेल स्टेडियम में प्रवेश
1. जयपुर रोड़, रोड़वेज बस स्टेण्ड की ओर आाने वाले आगन्तुक आजाद पार्क पर वाहन पार्क कर पैदल चलकर
पटेल स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
2. आगरा गेट की ओर से आने वाले आगन्तुक कमला नेहरू टी.बी. अस्पताल व एच.एम. चैराहा से आगे पैदल
चलकर पटेल स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे।
शहर के अन्य भागों में आवागमन
1. बस स्टेण्ड की तरफ से बजरंगढ़ चैराहा जाने वाले वाहन अजमेर क्लब, सावित्राी तिराहा होकर शास्त्राी नगर,
वैशाली नगर व सर्किट हाउस जायेंगे। रेलवे स्टेशन से बजरंगढ़ चैराहा की ओर जाने वाले वाहन पृथ्वीराज
मार्ग, फव्वारा चैराहा होकर जायेंगे।
2. बजरंगढ़ चैराहा की ओर से रेलवे स्टेशन और मदार गेट की ओर जाने वाले वाहन फव्वारा चैराहा, पृथ्वीराज
मार्ग होकर जा पायेंगे।
पार्किंग स्थल
1. आजाद पार्क के अन्दर दुपहिया वाहन, चोपहिया वाहन पार्क किये जा सकेगे एवं जनसाधारण इस द्वार व
चन्द्रवरदाई गेट से पटेल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
2. आजाद पार्क तक पहुंचने वाले आगन्तुक अजमेर क्लब व मेडिकल काॅलेज होते हुए पहंचेगे।
3. एच.एम. चैराहे के आगे से मोटर इण्डिया तक दुपहिया वाहन पार्क किये जा सकेगे।
4. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वाहनों की पार्किंग जिला परिषद के सामने पृथ्वीराज गेट के पास रहेगी।
5. जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण व मीडियाकर्मी के वाहनों को इण्डोर स्टेडियम में पार्क कर चन्द्रवरदाई गेट होते
हुए पटेल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
पार्किंग निषेध क्षेत्रा
1. आजाद पार्क की पार्किं के अतिरिक्त पटेल स्टेडियम के चारों तरफ जनदीक में उपरोक्त निर्धारित पार्किंग
स्थानों के अलावा शेष सभी स्थान पार्किंग निषेध क्षेत्रा घोषित किये गये है। अतः अजमेर शहर एवं दूरदराज से
आने वाले सभी संभ्रांत नागरिकों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था को बनाये रखने में यातायात पुलिस का सहयोग
करे।

error: Content is protected !!