निकाय आम चुनाव 2015, 10 प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Nagar Nigam election 2015अजमेर, 19 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने निकाय आम चुनाव 2015 में अजमेर जिले की नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका केकड़ी, सरवाड़ व बिजयनगर में चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के लिए 10 प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन प्रकोष्ठों में सहायक प्रभारी अधिकारी भी लगाकर प्रकोष्ठ का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मलिक ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान को कानून एवं व्यवस्था, एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, वाहनों की व्यवस्था तथा स्वीप एवं मतदाता को जागरूक करने संबंधी समस्त कार्यों की जिम्मेदारी दी है । अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री बंशीलाल मीणा को आदर्श आचार संहिता की पालना एवं शिकायतों के निराकरणों, चुनाव नियंत्राण कक्ष की स्थापना का दायित्व सौंपा है। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी होंगे। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री के बैग तैयार कराकर सभी रिटर्निग आॅफिसर को वितरित कराएंगे।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी को पेड न्यूज संबंधी समस्त कार्य एवं चुनाव संबंधी समाचारों की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के प्रभारी अधिकारी होंगे। कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोगा मतपत्रा के मुद्रण कराकर रिर्टनिंग आॅफिसर को उपलब्ध कराने तथा चुनाव से संबंधी सभी लेखा संबंधी कार्यों के प्रभारी अधिकारी होंगे। ए.सी.पी. श्री आशुतोष गौतम को निर्वाचन संबंधी सभी सूचनाओं की आॅन लाइन फीडिंग करने तथा उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी श्रीमती पुष्पा सिंह को निर्वाचन से संबंधित सांख्यिकी सूचना तैयार कराकर निर्वाचन आयोग को भेजने की जिम्मेदारी दी है।

error: Content is protected !!