बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही

10 लाख 86 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 19 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को विभिन्न वृत्तांे के 74 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 57 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 10 लाख 86 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 19 जून को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 4 लाख 12 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 6 स्थानांे पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 44 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर एक स्थान पर चोरी पकड़कर 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 10 लाख 5 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 12 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 13 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 46 हजार 517 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 747 रूपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 6 हजार 124 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में एक प्रकरण में 14 हजार 438 रूपए, मकराना में एक प्रकरण में 13 हजार 679 रूपए, खेतड़ी में 2 प्रकरणों में 23 हजार 885 रूपए, सीकर में 2 प्रकरणांे में 37 हजार 490 रूपए, बड़ी सादड़ी में 3 प्रकरणों में 14 हजार 889 रूपए तथा उदयपुर में एक प्रकरण में 30 हजार 265 रूपए की राशि वसूल की गई।

error: Content is protected !!