रावतमाल में राजस्व लोक अदालत से ग्रामीणों ने उठाया फायदा

beawar samacharब्यावर,19 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय रावतमाल स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के सानिध्य में शुक्रवार को लगायी गई राजस्व लोक अदालत शिविर अन्तर्गत रावतमाल पंचायतवासियों ने विभिन्न प्रकरणांे का निस्तारण कराकर फायदा उठाया।
पीठासीन अधिकारी एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि जवाजा ब्लॉक के रावतमाल ग्राम में लगी आयोजित की गई राजस्व लोक अदालत में पंचायत से संबंधित पूर्व-चिन्हित 13 प्रकरणों में से 4 प्रकरण निस्तारित हुए। उन्होंने बताया कि राजस्व लोक अदालत में धारा- 136 के 150 , धारा-88 के 2 तथा अपील संबंधी एक एवं धारा-212 के अन्तर्गत एक प्रकरण को निस्तारित कर दिये जाने संबंधी की कार्यवाही की गई।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक गिरदावर राजेश भाटी एवं पटवारी मोती सिंह सहित अन्य पटवारियों की संयुक्त राजस्व टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए रावतमाल राजस्व लोकअदालत शिविर अन्तर्गत 210 नामान्तरणकरण, 150 खाता दुरूस्ती, 2 खाता विभाजन, 14 सीमा ज्ञान प्रकरण निस्तारित किये जाने के साथ ही 14 दस्तावेज़ों की नकलें तथा जन्म-मृत्यु संबंधी 12 प्रमाण पत्रा के मामलें निपटाकर जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत पहंुचायी। शिविर में रावतमाल के सरपंच गिरधारी सिंह, उप सरपंच अजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह व भंवर सिंह,प्रधानाध्यापक देवीलाल जोशी एवं अभिभाषक चन्द्रविजय सिंह ने भी ग्रामीणों एवं राजस्व टीम को सकारात्मक सहयोग किया।

सोमवार को सरवीना एवं मंगलवार को बामनहेड़ा को राजस्व लोक अदालत
ब्यावर,19 जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जवाजा ब्लॉक की सोमवार 22 जून को रावतमाल तथा मंगलवार 23 जून को बामनहेड़ा में स्थित अटल सेवा केन्द्र पर संबंधित पंचायतावासियों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने उक्त जानकारी दी तथा संबंधित ग्रामीणों को राजस्व लोक अदालत में भाग लेकर अपने लम्बित राजस्व प्रकरण निस्तारित करा लेने का आग्रह किया है।

ग्रामीण अंचल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन को सफल बनाने हेतु हुई बैठक
ब्यावर, 19 जून। पंचायत समिति जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत 21 जून को प्रातः 6.40 से 7.40 बजे तक मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन संबंधी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर समिति सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीओ नमित मेहता , उपखण्ड के आयुर्वेदिक विभागीय प्रभारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी, पंचायत समिति जवाजा के प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल एवं कार्यवाहक बीडीओ श्री मीणा मीणा द्वारा पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा से आएं सरपंचों, ग्राम सेवकों,पंचायत लिपिकों व अन्य स्टाफ कर्मियों एवं जवाजा के प्रबुद्ध लोगों के साथ योग व योग दिवस दिवस आयोजन की महत्ता, इत्यादि विविध जानकारी के बारे में विचार रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर पंचायत स्तर पर 21 जून को योग दिवस मनाने हेतु ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराये बज़ट व प्रचार -प्रचार,आयोजन तैयारी इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनाने पर बल दिया गया ताकि केन्द्रीय व राज्य सरकार की मंशानुरूप योग के माध्यम से आम जन को तन्दुरूस्त एवं निरोगी बनाया जासके।

योग शिविर की व्यवस्था हेतु 20 जून 2015 को मध्यान्ह पश्चात सुभाष उद्यान में आम-जन के प्रवेश पर रोक
ब्यावर, 19 जून। सुभाष उद्यान परिसर में रविवार 21 जून को होने वाले उपखण्ड स्तरीय योग शिविर आयोजन के सिलसिले में एसडीओ नमित मेहता द्वारा डॉ0 रमा शंकर पंचौरी एवं नगर परिषद के स्टाफ सहित व्यवस्थाओं के लिये स्थानीय सुभाष उद्यान का मौका निरीक्षण किया गया। योग शिविर की व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से करवाने को मध्यनजर रखते हुए एसडीओ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि एसडीओ द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार आयोजन की व्यवस्थाओं को उचित रूप देने के प्रयोजन से सुभाष उद्यान में 20 जून की मध्याह्न 02.00 बजे बाद से आमजन के प्रवेश पर रोक रहेगी। आयुक्त के अनुसार रविवार 21 जून को प्रातः 06.00 बजे योग शिविर स्थानीय सुभाष उद्यान मंे राठी पवेलियन, उसके सामने वाले गार्डन एवं ग्रीन लैण्ड पार्क में योग शिविर आयोजन करने हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई है। अतः आम जन से अनुरोध है कि 21 जून को प्रातः उक्तानुसार योग शिविर में अधिक से अधिक आम जन पधार कर योग शिविर का लाभ उठावंे ।

error: Content is protected !!