जेएलएन में न्यूरो सर्जन लगवाने के सन्दर्भ में

JLN 450सेवा में
श्री मान संभागीय आयुक्त महोदय जी
अजमेर सम्भाग
अजमेर
विषय:-संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेएलएन में न्यूरो सर्जन लगवाने के सन्दर्भ में।

महोदय जी,
सविनय निवेदन हे की अजमेर सम्भाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल जेएलएन अस्पताल में आयेदिन सर की चोट लगने से दर्जनों लोगजेएलएन अस्पताल में इलाज के लिये आते हे परंतु ये बड़े दुर्भाग्य की बात हे की इतने बड़े अस्पताल में उन का इलाज नही हो पाता कई लोग अकाल मोत के ग्रास बन जाते हे कइयो को जयपुर भेज दिया जाता हे।महोदय जी ये केसी विडम्बना हे की यहां neyurosrjon नही हे।हम आप से निवेदन करते हे की आप अपने प्रयासो से यहाँ 2 डॉक्टर और लगवाने की किरपा करवाये ।महोदय जी टोंक अजमेर भीलवाड़ा नागौर आदि के रोजाना दर्जनों घायल जेएलएन अस्पताल में आते हे।महोदय जी बड़े दुःख की बात हे की यहा न्यूरोसेर्जन के नही होने के कारन रोजाना कई लोग अकाल मोत के ग्रास बन जाते हे।ऎसे में आप से निवेदन हे की आप जिस तरह अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये दिन रात मेहनत कर रहे हे।उसी तरह थोड़े प्रयास से ही आप के इस अस्पताल में न्यूरोसर्जन आ जायेगा।
भवदीय
शैलेश गुप्ता

error: Content is protected !!