अजमेर। शहर के प्रतिभवान कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए संस्था प्रथम एक पहल की ओर से आयोजित किए जा रहे मेगा टेलेण्ट शो ‘‘राजमटाज‘‘ का फाईनल रविवार को जवाहर रंगमंच में सम्पन्न हुआ प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, फैषन शो व नाटक शामिल थे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के निर्देशक चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि ‘‘प्रतिवर्ष प्रथम – एक पहल‘‘ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभागियों को अपना टेलेण्ट प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे शहर की छुपी प्रतिभाओं का सामने लाया जा सके व आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा सकें।
कार्यक्रम में ग्रुप ‘मि. स्टार्स‘ ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय व मोहित सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, फैषन शो मे प्रथम स्थान भानुप्रताप व तृप्ती तथा द्वितीय स्थान नवान व पूजा सैन ने प्राप्त किया। डी. आई. डी. 4 फेम श्याम स्टीव, ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेषिया व वियतनाम में प्रस्तुति दे चुके विरल आर्य एवं स्टेपमेकर्स डांस एकेडमी, अहमदाबाद के निदेषक शेखर एदिद निर्णायक की भूमिका निभाई तथा फैषन शो की निर्णायक के रूप में मिस ब्यूटीफुल स्माइल 2015 नॉर्थ इण्ड़िया के शीर्ष 5 में रही अंषिता मूलचंदानी उपस्थित रहीं। संस्था प्रथम एक पहल द्वारा ऐसा टेलेन्ट हंट का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे प्रतिभागी अपने सभी प्रकार के टेलेन्ट का प्रदर्शन कर सकता है। इसमे प्रतिभा्रगी से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. के. जैन द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष विनीत पारीक व विषिष्ट अतिथि के रूप में नवीन सोगानी, पूनम चन्द मारोठिया, गोपेष जी, मुन्ना भाई व भारती श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सोमरतन आर्य थे।
कार्यक्रम में जहां एक ओर प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला से सभी की वाह-वाही लूटी वहीं ऑक्सफो-केम्ब्रिज सैकण्ड़री स्कूल के विद्यार्थियों ने हास्य नाटकों द्वारा लोगों को कार्यक्रम से जोड़े रखा। कार्यक्रम का संचालन आर. एच. उस्मानी व आर. जे. अजय द्वारा किया गया तथा मोनू, नितिन, प्रदीप केसवानी, अभिषेक माथुर, विक्की, विजयेता, रूचिका राय माथुर, कविता, प्रिया, अतहर, नितीष, मोहित, सुमित, निखिल, रीना, चेतन व गजेन्द्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Ajmer Talent Hunt Present RazzMatzz