काउंसलिंग हेतु विकल्प भरने का एक और अवसर

mds thumbजिन अभ्यर्थियों ने दिनांक 17 जून 2015 तक अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा दिया है किन्तु काउंसलिंग हेतु अपने विकल्प नहीं भरे हैं ऐसे अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया जाता है कि वे दिनांक 24.06.2015 तक अपने विकल्प आवश्यक रूप से भर दें। यदि इस सम्बंध में उन्हें पासवर्ड सम्बंधी अथवा चालान वेरिफाई नहीं होने संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो वैबसाईट पर उपलब्ध दूरभाष संख्या तथा ईमेल आई.डी. पर सम्पर्क कर अथवा बी.एस.टी.सी. कार्यालय में व्यक्तिशः सम्पर्क कर अपना समाधान निकलवा लें तथा काउंसलिंग हेतु अपने विकल्प भर कॉलेज चॉईस लॉक करें। दिनांक 24.06.2015 को लिंक स्वतः ही निष्क्रीय हो जाएगा तथा शेष रहे अभ्यर्थियों को इसके पश्चात् कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

समन्वयक
बी.एस.टी.सी. 2015

error: Content is protected !!