बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही

17 लाख 60 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 22 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 60 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 59 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 17 लाख 60 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 22 जून को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानों पर चोरी पकड़कर 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 3 स्थानांे पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार सीकर वृत्त में 43 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 15 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 7 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 9 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 45 हजार 811 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 40 हजार 491 रूपए की वसूली की गई जबकि भीलवाड़ा में 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 19 हजार 850 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में 2 प्रकरणों में 38 हजार 965 रूपए, मकराना में एक प्रकरण में 4 हजार 183 रूपए, प्रतापगढ़ में एक प्रकरण में 24 हजार 325 रूपए तथा उदयपुर में एक प्रकरण में 17 हजार 997 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 22 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 23 जून मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 23 जून को दुर्गावास, अमरसिंह का बाडि़या, काबरा, सिरोंज, भदून, सनोद/देरांठू, चांपानेरी, गोयला, जूनियां एवं राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 23 जून को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊंटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन गनाहेड़ा पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन लामाना पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!