12 स्थानों पर स्थापित होंगे मोबाईल वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र

downloadअजमेर, 23 जून। अजमेर शहर में वाहन प्रदूषण की जांच के लिए कल 24 जून से 12 स्थानों पर मोबाईल वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन जांच केन्द्रों पर दुपहिया, तिपहिया एवं चार पहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों की प्रदूषण जांच की दर भी निश्चित कर दी गई है।
जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हाल ही में आदेश जारी किया है कि एक जुलाई 2015 से ऐसे किसी भी वाहन को ईंधन नही दिया जाएगा जिसमें प्रदूषण नियंत्राण प्रमाण पत्रा नहीं हो।
उन्होंने बताया कि कल 24 जून से एच के स्कूल के सामने वैशाली नगर अजमेर, राजा साईकिल चैराहा श्रीनगर रोड़ अजमेर, अजरंग पेट्रोलपम्प एवं पटेल मैदान के सामने जयपुर रोड़ अजमेर, हजारीबाग ब्यावर रोड़ अजमेर, नौ नम्बर पेट्रोलपम्प के पास नसीराबाद रोड़ अजमेर, आगरागेट पेट्रोलपम्प के पास अजमेर, रमेश एग्रो उदयपुर रोड़ पट्रोल पम्प ब्यावर, मोहनलाल उत्तमचन्द सरमालिया ब्यावर, राजेन्द्र मोबाईल वैन डीजल पेट्रोल विजयनगर, मैसर्स ओम बटूक पेट्रोलियम त्रिलोरा रोड़, पेट्रोल पम्प के पास पुष्कर, रावत काॅम्पलेक्स के पास यूनिर्वसिटी चैराहा अजमेर एवं मैसर्स विजयवर्गिय इण्डियन आॅयल एन.एच. 79 दिलवाड़ा बाईपास नसीराबाद पर यह मोबाईल प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
श्री सिंधी ने बताया कि पेट्रोल चालित दुपहिया वाहन की जांच के लिए 30 रूपए, तिपहिया वाहन के लिए 40 रूपए, चार पहिया वाहन के लिए 40 रूपए एवं सभी प्रकार के डीजल वाहनों के लिए 65 रूपए जांच शुल्क रखा गया है। एक वर्ष पुराने वाहनों को नए प्रमाण पत्रा की आवश्यकता नही है। उन्हें पेट्रोल पम्प पर आर.सी की प्रति दिखानी होगी।

error: Content is protected !!