अजमेर 29 जून। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 46, श्रीनगर 76, गेगल में 3, पुष्कर में 9, गोविन्दगढ़ में 18, नसीराबाद में 97, पीसांगन में 21, मांगलियावास में 14, किशनगढ़ में 9, बांदरसिदरी में 24, रूपनगढ़ में 57, अराई मंे 197 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।
इसी प्रकार ब्यावर में 43, जवाजा में 30, टाॅटगढ़ में 76, सरवाड़ में 113, केकड़ी में 12, सावर में 5.5, भिनाय में 48, मसूदा में 95, बिजयनगर में 60, नारायणसागर में 34 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 51.48 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 29 जून। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.6, फाॅयसागर में 10.1, रामसर में 1.9, पुष्कर में 5.5, राजियावास में 1.3, मकरेड़ा में 6.6, मंदन सरोवर धानवा में 2.9 फीट पानी है।