जन मंच ने की हेलमेट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

हेलमेट नहीं लगाने को लेकर थानेदार नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति
हेलमेट नहीं लगाने को लेकर थानेदार नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। जन जागरण मंच के नेतृत्व मे सोमवार को ब्यावर शहर मे दुपहिया वाहन चालको के लिए शुरु की जा रही हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की। मंच् के पदाधिकारी रामसहाय शर्मा, एसएन शर्मा, डा. तिलोकचन्द, टीकमचन्द गोठलीवाल, महेन्द्र बोहरा, राकेश प्रजापति सहित अनैक लोगो ने गृहमंत्री राज. सरकार, जिला कलक्टर, एसपी अजमेर, एसडीओ, एएसपी के नाम एक ज्ञापन सिटी थानाधिकारी सत्येन्द्रसिंह नेगी को सौंप कर हेलमेट लगाने की बाध्यता समाप्त करने की मांग की।

error: Content is protected !!