देवनानी की अजमेर यात्रा का कार्यक्रम

v devnani 1अजमेर, 3 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्राी व शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी अपनी अजमेर यात्रा के तहत 4 व 5 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रो. देवनानी कल 4 जुलाई को प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयन गंज, राजकीय मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका सावित्राी उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 11.30 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे दोपहर 2 से 3 बजे तक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में आयोजित फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद सांय 5 बजे आदर्श विद्यालय में सिंधी विकास समिति द्वारा आयोजित फीस वितरण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अगले दिन 6 जुलाई को प्रातः 9 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हेरिटेज सिटी के संबंध में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

error: Content is protected !!