कलक्टर ने पंचायत समिति सिलोरा में की जनसुनवाई
डाॅ.मलिक आज पंचायत समिति सिलोरा के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आमजन को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आबादी बढ रही है और चारागाह सिमट रहे है, ऐसे में यह नितान्त आवश्यक हो जाता है कि गांव की बहू-बेटी के लिए घर में ही शौचालय का निर्माण करवाएं एवं जिन घरों में शौचालय नही है, उन्हें शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जाये।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण हेतु सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत अभियान के तहत प्रदेश में शौचालय निर्माण के लक्ष्यों की प्राप्ति के संदर्भ में अजमेर जिला चैथे स्थान पर है, जिले के सलेमाबाद को शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा सकेगा। जिले की करकेडी, रूपनगढ व मालियों की बाडी ग्राम पंचायतों ने भी शौचालय निर्माण के 60 प्रतिशत से अधिक के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है जो सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने बिजली, पानी, अतिक्रमण, सडक की मरम्मत, हेडपम्प मरम्मत आदि से संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
किशनगढ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि सरपंच, पंच व वार्ड पंच जनसमस्याओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएंगे तो समस्याओं का निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने अधिकार के साथ कत्र्तव्य का पालन भी करें, क्षेत्रा में पानी के अवेध कनेक्शन व अतिक्रमण पर रोक लगाने हेतु संवेदनशील होकर कार्य करते हुए ऐसे लोगों को नियमानुसार पाबन्द करावें।
कलक्टर डाॅ. मलिक ने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच से लिखित में जनसमस्याओं को प्रस्तुत करने को कहा जिससे उक्त सभी प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। ग्राम पंचायत काढा के सरपंच लक्ष्मी कंवर ने बिजली की कटौती की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गांव में 4 घंटे से भी अधिक बिजली की कटौती की जा रही है, साथ ही जलापूर्ति की समस्या भी बनी हुई है। डाॅ. मलिक ने एवीवीएनएल के अधिकारियों को बिजली की निर्बाध सप्लाई करने एवं नियमित जलापूर्ति हेतु जलदाय विभाग को अवेध कनेक्शन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। करकेडी सरपंच ने जलापूर्ति की समस्या एवं प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी की बात कही। नवां सरपंच ने क्षेत्रा में 10 हेडपम्प खराब होने, कल्याणीपुरा से सागरमाल तक डामरीकरण करने एवं रामगढ से किशनगढ तक बस सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। जिस पर कलक्टर डाॅ. मलिक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने एवं हेडपम्म मरम्मत की रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करने की बात कही, उन्होंने करकेडी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की कमी के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रूपनगढ सरपंच श्री भगवानदास ने सूखे व खराब लगभग 30 हेडपम्प को हटाने, जलापूर्ति की समस्या का निस्तारण करने एवं सुरसुरा से थल तक क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत की बात कही। मालियों की बाडी के पप्पू सिंह रावत ने हेडपम्म खराब होने एवं 20 से 25 दिनों में जलापूर्ति की समस्या बताई। तिलोनिया मेें टंेकर माफिया द्वारा जलदाय विभाग की लाईन को क्षतिग्रस्त किए जाने से जलापूर्ति में बाधा का प्रकरण भी दर्ज कराया गया। जिस पर कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जलदाय विभाग की लाईन को क्षतिग्रस्त करने वाले टंेकर माफिया एवं अवेध कनेक्शनधारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
इस अवसर पर सिनोदिया से झाक तक सडक की मरम्मत, तिलोनिया में खेल मैदान पर अतिक्रमण, टिकावडा में पशु खेलियों में पानी के अवैध कनेक्शन काटने एवं पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने, बान्दरसिन्दरी में नाली निर्माण व पेयजल आपूर्ति की समस्या, रूपनगढ से झाक तक सडक की मरम्मत करने, भदूण पीएचसी में जीएनएम व एएनएम का पद रिक्त होने एवं डाॅक्टर के भी अनुपस्थित रहने, जाजोता में लगभग 17 हेडपम्प खराब को दुरूस्त करने आदि कई समस्याओं की जनसुनवाई की गई। कलक्टर डाॅ. मलिक ने उक्त सभी समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने एवं निस्तारण हेतु की कई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के अन्त में विधायक श्री भागीरथ चैधरी, कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के चेक विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच को वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधान श्री हनुमान भादू, सरपंच, वार्ड पंच, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री जगदीश चन्द्र हेडा, विकास अधिकारी श्री रणजीत चैधरी, पटवारी, ग्राम सेवक समेत कई जिला व उपखण्ड स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे।
