पुष्कर का उपकोषालय कर्मचारियों के लिये बना अभिशाप

pushkar newsपुष्कर मे उपकोषालय चालु हुआ जिससे सभी को खुशी हुई चलो अजमेर जाने से तो निजात मिला सभी सरकारी लेनदेन का कार्य का निपटारा हो जायेगा इस हेतु वित्त विभाग ने पीएनबी बेंक पुष्कर को सरकारी लेनदेन हेतु अधिकृत किया गया इससे पुर्व सारा कार्य अजमेर कोषालय से होता था अजमेर कोषालय के समय पुष्कर तहसील के समस्त सरकारी कार्मिको को समय पर वेतन कार्मिको के खातो मे जमा हो जाता था जब से पुष्कर मे उपकोषालय अस्तित्व मे आया तब से वेतन समय पर मिलने के लाले पड गये है कर्मचारी यो को वेतन 10-10 तारीख को बेंक खाते मे जमा नही होता है कर्मचारी बेंक के चक्कर लगाते है परंतु किसी प्रकार का संतुष्ट जबाव नही मिलता है उपकोषालय से जानकारी करने पर बताया जाता है की हमारी तरफ से बिल समय पर पारित कर संबंधित बेंक को भुगतान करने हेतु भिजवा दिया जाता है यह बेंक की कमी है की कर्मचारियों के खाते मे समय पर राशि भुगतान हेतू जमा नहीं करते है इससे परेशान दुखी होकर आज राबाउमावि पुष्कर के स्टाफ ने संबधित बेंक का घेराव किया बेंक मेनेजर को खरी खोटी सुनाई जबकी सभी विभाग के आहरण वितरण अधिकारीयो को वित्त विभाग ने पांबद कर रखा है की अपने अधिनस्त कार्मिको को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान हो जाना चाहिये अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी|
बेचारे पुष्कर के कर्मचारियों की कबसे वेतन का भुगतान समय पर मिलने लगेगा वो समय वापिस कब आयेगा इंतज़ार ही रहेगा |

अरूण कुमार पाराशर
सचिव
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ
पुष्कर { अजमेर }

error: Content is protected !!