लखावत 24 कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करेंगे July 9, 2015 by associate अजमेर, 09 जुलाई। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत कल 10 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पुष्कर में 24 कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे सांय 5 बजे पुष्कर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।