बी.एस.टी.सी. महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2015 को सायं 5 बजे तक

mds thumbबी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि द्वितीय काउंसलिंग पश्चात् जिन अभ्यर्थीयों को महाविद्यालय आवंटित हुए थे उन अभ्यर्थीयों को महाविद्यालय में अपने समस्त दस्तावेज तथा प्रवेश शुल्क जमा कराने के पश्चात् चालान की प्रति सहित महाविद्यालय में दिनांक 15 जुलाई 2015 को सायं 5.00 बजे तक आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति देनी है अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त किया जायेगा तथा ऐसे अभ्यर्थीयों को आगे कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।
प्रो. सारसव्त ने बताया कि जिन अभ्यर्थीयों ने अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु आवेदन किया तथा अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात् जिन अभ्यर्थीयों के महाविद्यालय अपवर्ड मूवमेन्ट द्वारा परिवर्तित हुए हैं उन अभ्यर्थीयों के पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में उनका प्रवेश निरस्त किया जा चुका है तथा ऐसे अभ्यर्थीयों को अपवर्ड मूवमेन्ट पश्चात् आवंटित नये महाविद्यालय में दिनांक 15 जुलाई 2015 को सायं 5.00 बजे तक आवश्यक रूप से अपनी रिपोर्टिंग देकर ऑनलाईन एडमिशन स्लिप प्राप्त करनी होगी, अन्यथा उनका बी.एस.टी.सी. में प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा उन्हें इसके पश्चात् आगे कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2015

error: Content is protected !!