अजमेर. विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती र. अ. कि दरगाह स्थित ऐतिहासिक मुगल कालीन शाहजाहनी मस्जिद व अकबरी मस्जिद सहित शहर की अनेक मस्जिदों में रमजान के तीसरे अशरे 20 रमजानुल मुबारक 9 जुलाई गुरूवार से एतेकाफ में बैठे सभी इबादत गुजारों का गुजिश्ता कई सालों की तरह इस साल भी शव्वाल (ईद) का चाँद दिखाई देने पर अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत की जानिब से इस्तकबाल किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अहसान मिर्जा ने यह जानकारी दी।
