पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

IMG-20150716-WA0045भारत विकास परिषद स्थापना सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रंखला बढ़ाते हुए आज ग्राम नोनन्दपुरा-सलेमाबाद में एक निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशु पालन विभाग के सहयोग से सफल हुआ।शिविर की परिकल्पना से लेकर अंजाम परिषद अध्यक्ष डॉ सुरेश गाबा ने किया।
परिषद संयोजक शरद गोयल ने बताया कि इस विशाल शिविर में 543 विभिन्न पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया। जिसमें गाय (66), भैसें (83), भेड़ (50), बकरियां (343) व 1ऊंट शामिल थे। पशुओं को कृमिनाशक, 8 पशुओं का फिल्ड कंडीशन में ऑपरेशन किया गया। एक गाय के गैंग्रीन के कारण पूँछ को काटा गया। बांझपन का इलाज करीब 50 पशुओं का किया गया। 240 पशुओं को विभिन प्रकार की वक्सीनशन भी किया गया।
इस शिविर का निर्देशन डॉ वीरेंद्र गांधी संयुक्त निदेशक, डॉ सी पी सिंह सहायक निदेशक ने किया एवम् डॉ सुनील घीया, डॉ(मिसेज नीतू अरोड़ा), डॉ दीपक गुप्ता, डॉ मुदित माथुर, डॉ मुकेश मारोठिया वरिष्ठ पशु चिकित्सक एवम् स्टाफ सर्वेश्वरसिंह, महावीर, अशोक, अम्बालाल एवम् प्रह्लाद ने पशु चिकित्सा की। विशेष योगदान सरपंच डॉ धरणीधर उपाध्याय, वार्ड पंच किशन जी, लक्षमल काकट, शिवराम, मनफूल, सुरज्ञान देवी आदि का रहा।
परिषद के सदस्य डॉ सुरेश गाबा, वी के पाठक, सुभाष चांदना ने शिविर के शुरुआत से समापन तक सक्रिय सहयोग दिया।
कल प्रात 9 बजे टर्निंग पॉइंट स्कूल मे वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय आधुनिक संचार साधन चहुमुखि विकास मे बाधक रखा गया है इस विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता मे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे

शरद गोयल (मो 9414002132)
भारत विकास परिषद्, अजमेर।

error: Content is protected !!