ग्राम स्वास्थ्य-स्वच्छता समितियों को पढाया जिम्मेदारी का पाठ

Trainig bandanwaraबान्दनवाडा । अटल सेवा केन्द्र बान्दनवाडा पर बुधवार को दिषा आर. सी.डी. एस. एस. एस. अजमेंर द्वारा संचालित आरोग्य प्लस परियोजना भिनाय के सौजन्य से ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता जल एवं पोषण समितियों का दो दिवसीय फॉलोअप प्रषिक्षण आयोजित हुआ जिसमें समितियों को अपने ग्रामहित में नये सिरे से काम करने के लिए प्रेरित किया गया। ब्लॉक कॉर्डिनंेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि प्रषिक्षण में सी.एच.सी बान्दनवाडा क्षेत्र की पडांगा,छछुन्दरा एवं किटाप उपस्वास्थ्य केन्द्र की 9 समितियों से ए.एन.एम.,आंगनबाडी कार्यकर्ता,आषा सहयोगिनी,ग्राम साथिन, जनप्रतिनिधि एवं अन्य सदस्यों सहित कुल 38 लोगो ने भागीदारी निभायी। प्रषिक्षण का मकसद समितियों की अव्यवस्थित बैठके एवं कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए उक्त प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान संभागियों को समितियों के लक्ष्य,कार्यप्रणाली,अनटाइड फण्ड का सदुपयोग,महिला एवं षिषु स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण दिवस को प्रभावी बनाने के तरीके, जेडंर संवेदनषीलता, स्वास्थ्य घटक, आंगनबाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य सेवाओ से जुड़ाव बढाना, षौचालय निर्माण, स्वस्थ एवं खुषहाल गांव बनाने आदि मुद्दो पर रोल प्ले एवं समुह चर्चा के माध्यम से समझ मजबुत करने का प्रयास किया गया। प्रषिक्षण में मुख्य प्रषिक्षक रणजीतसिंहकेषावत सहित ,बी.पी.एम.मंयक रॉय,एवं महिला पर्यवेक्षक मधु परिहार ने भी संदर्भ प्रदान किया। प्रषिक्षण सहायक कुसुमलता ने भी अपनी सेवा दी। इस दौरान छछुन्दरा संरपंच चिंता गुर्जर ,एएनएम प्रमेष्वरी देवी,आषा सहयोगिनी सुमित्रा जाट, एवं आं.बा.कार्यकर्ता लक्ष्मी गुर्जर, आदि ने भी अपने विचार रखे। सभी ने अपने गांव की समितियों के खाते में जमा राषि का ग्राम हित में जल्द सदुपयोग करने पर जोर दिया गया। प्रषिक्षण के अंत में सभी को कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं आदर्ष गांव बनाने की षपथ दिलवायी गयी।

error: Content is protected !!