भारत विकास परिषद स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित वाद – विवाद प्रतियोगिता

आधुनिक संचार साधन चहुुंमुखी विकास में बाधक विषय पर हुआ रोचक संवाद

aaaaaभारत विकास परिषद स्थापना सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रंखला बढ़ाते हुए आज स्थानीय टर्निेंग पाईन्ट स्कूल में आधुनिक संचार साधन चहुुंमुखी विकास में बाधक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत मां भारती के चरणों में दीप प्रजवल्लन करके एवं वन्दे मातरम का गायन करके की गयी। मुख्य अतिथि श्री सनील दत जैन, वशिष्ठ अतिथि श्री राधेश्याम अग्रवाल, श्री अनंत भटनागर एवं निर्णायकगण श्री भागीरथ, श्रीमती विजयलक्ष्मी एवं श्री पी.के. शर्मा का स्वागत किया गया, सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
स्थापना सप्ताह के संयोजक शरद गोयल ने बताया कि इस रोचक वाद विवाद प्रतियोगिता में अजमेर के 26 स्कूलों के पक्ष विपक्ष के 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियो ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में एक से एक तर्क प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता को नई दिशा प्रदान करी, विषय की रोचकता को देखते हुए प्रतियोगिता के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस विषय पर एक तर्क संगत वाद विवाद की आवश्यकता सम्पूर्ण देश में हैं, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक श्री सुनील दत जैन ने इन पक्तिंयो के साथ सम्पूर्ण विषय की प्रासंगिकता प्रस्तुत की।
निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूले, स्वार्थ साधना की आंधी में वसुधा का कल्याण न भूले।
कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद श्री अनंत भटनागर ने वाद विवाद प्रतियोगिता की बारीकीयों के बारे में प्रतिभागियो को मार्गदर्शन दिया।परिषद के अध्यक्ष डॉ सुरेश गाबा, ने परिषद का परिचय देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, संचालन श्री विजय सोनी ने किया, प्रतियोगिता की प्रस्तावना कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुषमा शर्मा ने रखी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक सदस्य श्री राधेश्याम अग्रवाल, दिलीप पारीक, भारत भूषण बंसल, अनिल शर्मा, विनोद कुमार पाठक आदि का सक्रिय योगदान रहा।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –
प्रथम – कु अपूर्वी जैन (सोफिया सी. सै. स्कूल)
द्धितीय – प्रभजेात सिंह (संस्कृति द स्कूल)
तृतीय – कोविद (सेट एन्सलंस स्कूल)
सांत्वना पुरस्कार
कु रितिका (संस्कार पब्लिक स्कूल)
कु चहक (सोफिया सी. सै. स्कूल)

कल दिनांक 18 जुलाई सायंकाल 4.00 बजे स्थापना सप्ताह का समापन समारोह स्थानीय जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जायेगा, इस अवसर पर राजस्थानी लोक कला पर आधारित विद्यालय स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, पूर्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
कृपया इस अवसर पर सायंकाल 5.00 बजे अपना प्रेस प्रतिनिधि एवं प्रेस फोटोग्राफर भेजकर कवरेज कराने का कष्ट करें।
शरद गोयल (मो 9414002132)
भारत विकास परिषद्, अजमेर।

error: Content is protected !!