वेश्यावृत्ति करती 4 महिला व 2 पुरुष गिरफ्तार

05

पुलिस की गिरफ्त मे महिलाए व पुरुष तथा जब्त  सामग्री। फोटो-सुमन प्रजापति
पुलिस की गिरफ्त मे महिलाए व पुरुष तथा जब्त सामग्री। फोटो-सुमन प्रजापति
ब्यावर (हेमन्त साहू)। जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्दशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी ने अपराधियो के नाक मे नकेल डालने की कार्रवाही को अंजाम देते हुए बुधवार को शहर के जमालपुरा गली नं. 2 मे एक मकान मे वेश्यावृति के अडडे पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर रंगे हाथो वेश्यावृति करने वाली 4 महिलाओ एवं 2 पुरुषो को संदिग्धावस्था मे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अड्डे से कंडोम व आपत्तिजनक सामान सहित नगदी को बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सुचना मिलने पर बुधवार को शहर के जमालपुरा गली नं. 2 मे एक मकान मे वेश्यावृति के अडडे पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर रंगे हाथो वेश्यावृति करने वाली लक्ष्मी, सरस्वती, संगीता, सुमन सहित 4 महिलाओ एवं जमालपुरा निवासी अमरसिंह पुत्र शिवसिंह एवं फतेहपुरिया प्रथम निवासी हरिकिशनसिंह रावत नामक 2 पुरुषो को संदिग्धावस्था मे गिरफ्तार किया। इन महिलाओ मे लक्ष्मी नाम की महिला अपने घर मे लडकियो को बुलाकर अनैतिक कार्य कराती है। पुलिस ने अड्डे से कंडोम व आपत्तिजनक सामान सहित नगदी को बरामद किया। वेश्यावृति अड्डे पर सहायक पुलिस टीम मे सब इन्सपेक्टर विद्या मीणा, रामप्यारी, हेड कांस्टेबल नुर मोहमद, सुभाषचंद, अमरचंद ने मौके पर जाकर कार्रवाही की। सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!