पुष्कर में खेल मैदान की बहुत आवश्यकता है और इस हेतु हमारे आदरणीय विधायक जी हमारे नगर के नगरपालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक जी भी व नगरपालिका मंडल पूर्ण रूप से चाहते है की पुष्कर की युवा पीढ़ी के लिए पुष्कर में खेल मैदान हो इसमें कोई संशय नहीं है । इस हेतु मेने भी कई बार सदन में पुरजोर मांग की है पिछले कार्यकाल में भी और अभी हाल ही में पुष्कर पालिका बोर्ड की 08/07/2015 की मीटिंग में पुष्कर में विकास कार्यो के संदर्भ में भी मेने सदन में मांग रक्खी थी की पुष्कर के विकास को हम चहुमुखी विकास तब ही कह सकते हे जब की यहाँ सभी प्रकार(शारीरिक ,बौद्धिक ,व मानसिक ) से विकास हो जिसमे पुष्कर में खेल मैदान , इनडोर स्टेडियम , रंगमंच , जिम आदि की पुरजोर मांग की जिसमे हमारे विधायक जी ने तथा पालिकाध्यक्ष श्री कमल जी पाठक ने भी पूर्ण रूप से अतिशीघ्रः इस हेतु निर्णय लेने का आश्वाशन दिया । में भी एक खेल प्रेमी होने के नाते सभी साथी पार्षदों के साथ मिलकर हमारे नगर के खेलप्रेमियों की इस आवश्यकता को हरसंभव जल्द ही पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे हमारे नगरपालिका अध्यक्ष जी भी इस हेतु सकारात्मक भाव से समाधान करने को तैयार है ।
महेश पाराशर