पुष्कर सरोवर में पांच फिट पानी आया

पुष्कर के आज के समाचार
p1p2(1)तीर्थनगरी में आज सुबह एक घण्टे तक हुई तेज बरसात से सरोवर में 5 फुट पानी आने से पुष्करवासियो के चेहरे खिले तीर्थनगरी हुई जलमग्न।
(2)पूण्य बना अभिशाप 5 गाये पानी के तेज बहाव के कारण सरोवर में बहकर जाने से 2 की मोत तीन को लोगो ने बचाया ।सरोवर किनारे पूण्य के नाम पर चारा बेचना आज अभिशाप बन गया आज जो लोग पूण्य करते थे वो पाप के भागी बन गए सरोवर की पुलिया के नीचे खड़ी 5 गाये पानी के तेज बहाव में बह गई मामले की जानकारी मिलते ही एनिमल केयर सोसायटी के हेमंत मोनू रायता सहित कई युवा तीर्थ पुरोहित तेज बारिश के बावजूद मोके पर पहुंचे लेकिन काफी प्रयास करने के बावजूद उनको नही बचा पाया ।पुलिया पर लोगो के विरोध के बावजूद भी कुछ महिलाये पूण्य के नाम पर चारा बेचती हे जिसके कारण काफी संख्या में गाये वहीँ पर ही मौजूद रहती हे ।इनको बहुत मना करने के बावजूद नही मानती हे पालिका ने भी अपने स्तर पर कई बार कार्यवाही की लेकिन हमारे ही कुछ जनप्रतिनिधियो की शह के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही नही करने से आज यह हादसा घटा ।अब इसका जिम्मेदार कोन होगा क्या इन चारा बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही होगी क्या अब भी इनके हिमायती आगे आयेगे ।कौन इस हादसे का दोषी हे।क्या यही पूण्य हे जो किसी की जान ले ले सब लोग स्वार्थी और लालची हो रखे हे जो सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हे इनको तो बस पैसा चाहिए चाहे वो कैसे भी आओ।धन्य हे ऐसे पूण्य करने वालो को और इनको पनाह देने वाले को।
(3)प्रशासन और पालिका चारा बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो स्थानीय लोग करेंगे इसका विरोध।लोगो में जमकर आक्रोश गायों की मोत पर पुष्कर के लोगो ने जताया गहरा दुःख ।
(4)पुष्कर के कई इलाको में नही आ रहा हे करीबन 10 दिनों से पानी लोग हो रहे हे परेशान पर उनकी कोई सुनने वाला भी नही।
(5)रोडवेज बस से विकलांग दम्पति को बस से निचे उतारने वाले जोधपुर डिपो की बस के परिचालक ने मांगी आज माफ़ी अधिकारियो ने कार्यवाही करने की बात कही।
(6)माली मोहल्ला निवासी छुट्टन माली के पिता राधेश्याम माली बाड़ी घाटी में एक बजरी के डम्पर से टकराने से हुए घायल ।चेहरे पर गंभीर चोट आने के कारण अजमेर किया रेफर।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!