56 स्थानों पर की बिजली चोरी की जांच

6 लाख 47 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 21 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 56 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 46 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 6 लाख 47 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 21 जुलाई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 21 स्थानों पर जांच कर 18 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 16 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 5 स्थानांे पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 10 स्थानांे पर जांच कर 7 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 26 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में एक स्थान पर जांच कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि मंगलवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 15 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 17 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 96 हजार 668 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 49 हजार 76 रूपए की वसूली की गई जबकि भीलवाड़ा में एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 877 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में एक प्रकरण में 6 हजार 147 रूपए, मकराना में 3 प्रकरणों में 35 हजार 819 रूपए, झुंझुनूं में 3 प्रकरणों में 44 हजार 156 रूपए, सीकर में एक प्रकरण में 16 हजार 43 रूपए, प्रतापगढ़ में 2 प्र्रकरणों में 10 हजार 14 रूपए, बांसवाड़ा में एक प्रकरण में 11 हजार 789 रूपए, डूंगरपुर में एक प्रकरण में 2 हजार 460 रूपए तथा उदयपुर में 2 प्रकरणों में 15 हजार 287 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
उदयपुर वृत: ग्रामीण विद्युत चैपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान
अजमेर, 21 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चैपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चैपालों में चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक 401 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री के. एस. सिसोदियां ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक कुल 299 ग्रामीण विद्युत चैपालों का आयोजन किया गया है जिनमें प्राप्त कुल 401 शिकायतों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चैपालों के दौरान जून माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 28 शिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 138 शिकायतें, मीटर संबंधी 194 शिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 35 शिकायतंे तथा 6 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड प्रथम में 52 चैपालों में 67 शिकायतों का निपटारा किया गया जबकि नगर खण्ड़ द्वितीय में 52 चैपालों में 131, जिला खण्ड प्रथम में 39 चैपालों में 52, पवस भीण्डर में 39 चैपालों में 61, जिला खण्ड द्वितीय में 52 चैपालों में 33 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 65 चैपालों में 57 शिकायतों का समाधान किया गया है।
—-000—-
सेटलमेन्ट कमेटी ने 514 मामलें निपटाएं
अजमेर, 21 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर हुई सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकांे में चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 514 मामलें निपटा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि सेटलमेन्ट कमेटी में निगम स्तर पर 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि सर्किल स्तर पर 141 प्रकरण, डिवीजन स्तर पर 282 प्रकरण तथा उपखण्ड स्तर पर 88 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्हांेने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक सर्वाधिक प्रकरण चित्तौड़गढ़ सर्किल में 307 प्रकरण निपटायें गये है जबकि सीकर सर्किल में 67, नागौर सर्किल में 44, अजमेर जिला वृत्त में 32, राजसमंद सर्किल में 18, भीलवाड़ा सर्किल में 17, झुंझुनूं सर्किल में 14, डूंगरपुर सर्किल में 9 तथा अजमेर शहर वृत्त में 6 प्रकरण सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में निपटाएं गए हंै।

error: Content is protected !!