ब्यावर में अच्छी बरसात

beawar samacharब्यावर, 27 जुलाई। चालू बरसाती मौसम में सोमवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घण्टे की अवधि में अच्छी बरसात होने के समाचार हैं। जल-संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ0पी0मिश्रा ने बताया कि सोमवार प्रातः 8 बजे तक ब्यावर सिंचाई में 112 एम0एम0, ं टॉडगढ़ में 41 एम0एम0 एवं जवाजा में 3 एम0एम0 बारिश रिकार्ड की गई।चालू मौसम में अबतक ब्यावर में कुल 283 एम0एम0, टॉडगढ़ में 311 एम0एम0 तथा जवाजा में 108 एम0एम0 बारिश हो चुकी है।
मकरेड़ा तालाब में 8.2 फीट पानी की आवक
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि मकरेड़ा तालाब में करीब 8.2 फीट तथा देलवाड़ा तालाब में 3.6 फीट पानी की आवक हुई है।

पूर्व सैनिक ने मनाया कारगिल विजय दिवस
ब्यावर, 27 जुलाई। रविवार को सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्यावर शाखा से जुड़े पूर्व सैनिकों ने 16वां कारगिल विजय दिवस मनाया तथा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर संस्थान महामंत्राी कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद, पंचम सिंह, भवानी लाल, गोपाल सिंह, सूबेदार मेजर गणेश सिंह, उम्मेद सिंह, अमरसिंह, मच्छेन्द्र नाथ, जगदीश प्रसाद व अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

स्वतंत्राता दिवस समारोह आयोजन हेतु 30 जुलाई को तैयारी बैठक
ब्यावर, 27जुलाई। ब्यावर में आगामी 15 अगस्त को मनाये जाने वाले उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह हेतु उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में 30 जुलाई को सायं 4 बजे तैयारी बैठक आहूत की गई है। एसडीओ ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारीगण एवं स्थानीय शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान, एनसीसी अधिकारी एवं पीटीआई तथा एनजीओ पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

शहरी क्षेत्रा के पेंशनरों के हितार्थ भामाशाह शैल में वार्डवार शिविर ज़ारी
ब्यावर, 27 जुलाई। ब्यावर तहसील कार्यालय परिसर में स्थित भामाशाह शैल में शहरी क्षेत्रा के सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के हितार्थ लगाये जा रहे वार्डवार शिविर कार्यक्रम के तहत सोमवार 27 जुलाई को वार्ड नं. 21 से 25 के सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों हेतु जरूरी डेटा फीडिंग वास्ते शिविर लगाया गया। एसडीओ ने बताया कि इसी क्रम में भामाशाह शैल में 28 जुलाई को वार्ड नं. 26 से 30 तक, 29 जुलाई को वार्ड नं. 31 से 35 तक, 30 जुलाई को वार्ड नं. 36 से 40 तक तथा 31 जुलाई को वार्ड नं. 41 से 45 हेतु एवं एक अगस्त को समस्त वार्ड हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशनर की जानकारी का विवरण दर्ज़ कराने के लिये शिविर आयोजित किया जाएगा। एसडीओ ने शहर के संबंधित वार्डेां के सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को शिविर का फायदा उठाने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!