अरांई की छात्राएं वार्डन के स्थानान्तरण को रद्द करवाने पर अड़ी

arain samacharपुलिस थाना अरांई में दिनांक 27.7.2015 को समय 7.00 ए.एम. पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि कुछ छात्रायें अपनी मागों को लेकर पावर हाउस तिराया अरांई पर खडी हुई है। जिस पर कन्ट्रोल रूम को सूचना देकर थानाधिकारी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचा। जहां पर 40-50 छात्रायें रा.बा.उ.मा.विद्यालय अरांई कि मिली। जिनसे बात करने पर उन्हांेने बताया कि हमारी वार्डन मैडम सुमित्रा देवी का स्थानान्तरण ग्राम कादेडा कर दिया गया है। जिसको यहीं रखा जावें व वार्डन पद से नहीं हटाया जावें। जिस पर छात्राओं को तिराया से स्कूल जाने व अपने स्कूल प्रषासन से वार्ता करने कि समझाईष कि गई तो छात्राओं ने मौके पर बात करने कि जिद की। जिस पर पुलिस अधिकारीगण, एस.डी.एम. किषनगढ, तहसीलदार अरांई, डी.ओ. अजमेर को स्थिति से अवगत करवाया गया। जिस पर हरदयाल प्रिसिंपल राज.उ.मा.वि.अरांई डी.ओ.अजमेर द्वारा मामूर किये गये। राज.बालिका उ.मा.अरांई कि प्रिसिंपल,स्टाफ,सरंपच अरांई गांव के मौजिज लोगों को समझाईष हेतु बुलाया गया। जिन्हांेने व एस.एच.ओ.ने छात्राओं को स्कूल जाने के लिये काफी समझाईष कि गई मगर छात्रायें अपनी जिद पर अडी रही व लिखित में नहीं हटाने बाबत् मांग की। जिस पर प्रिसिंपल रा.बा.उ.मा.वि.अरांई द्वारा अग्रीम आदेष तक सुमित्रा मैडम को इसी विद्याालय में रखने का लिखित में आष्वासन दिया गया। जिस पर सभी छात्राओं ने तिराये से हटकर स्कूल की तरफ चली गई। इस दौरान पूर्णषान्ति रही।

error: Content is protected !!