घर से भागी हुई यवती चार घण्टे में परिजन को सुपुर्द

सोने-चांदी के जेवरात व 10000 रूपये किये बरामद
police logoपुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में घर से भागी एक अठारह वर्षीय युवती को कोतवाली थाना पुलिस ने चार घंटे में दस्तयाब करके उसके पिता को सुपुर्द कर दिया है। युवती घर से जेवरात एवं नकदी लेकर चली गई थी। थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि थाना क्षेत्र से एक अठारह वर्षीय युवती रेलवे कॉलोनी तोपदड़ा, अजमेर निवासी मयंक सैनी से विवाह के इरादे से अपनी बुआ के घर से सुबह साढे नौ बजे निकली जो बाद में रामगंज स्थित रिद्धि पैराडाईज होटल में कमरा लेकर ठहर गई। पिता द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाई जाने पर पुलिस ने लड़केे मयंक सैनी को हिरासत में लेकर उससे लड़की को फोन करवाया तो वह आनासागर चौपाटी पर आ गई जहां से पुलिस उसे थाने लेकर आई तो उसने बताया कि उसका सामान होटल में ही है। पुलिस ने होटल जाकर रजिस्टर चैक किया तो उसमें लड़की को जयपुर निवासी होना अंकित कर रखा था। होटल के कमरे से पुलिस ने दस हजार रूपये व सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर मय युवती के उसके पिता को सुपुर्द कर दिया। युवक मयंक और होटल प्रबंधक शुभम सिंधी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अजयनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाही में कानिस्टेबल गिरिराज सिंह की मुख्य भूमिका रही।

error: Content is protected !!