पुलिस थाना मदनगंज रंजीत पुत्र षैतान रेबारी निवासी खोडा गणेष थाना गेगल जिला अजमेर ने थाना पर रिपोर्ट पेष की कि राजपूताना साईजिंग फैक्ट्री मंे चिमनी व छत गिरने से आई चोटों से बलदेव पुत्र मोतीराम जाति रेबारी निवासी खोडा थाना गेगल की मृत्यु हो गई। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर लाष वारिषान को सुपुर्द की।
