पुलिस थाना मसूदा में दिनांक 29.7.15 को समय 12.05 पीएम प्रार्थी जालम सिंह की हस्ताक्षर शुद्वा जमना पत्नि छोटु सिंह रावत ने एक टाईप शुद्वा रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि प्रार्थी की पत्नि कंचन देवी पत्नि जालम सिह को अप्रार्थीगणो ने प्रेमासिंह ,मुकेष, महेन्द्र ने बहला-फुसलाकर भगा ले गये आदि रिपोर्ट पर मु.न. 177/15 धारा 363,366, में दर्ज किया।
