अजमेर, 30 जुलाई। श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ (अजमेर) पर शुक्रवार दिनांक 31 जुलाई 2015 को गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसमें 31 जुलाई 2015 से राजगढ़ धाम पर तीन दिवसीय विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। षिविर में देष-प्रदेष के लगभग 1500 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा।
धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाष सैन ने बताया कि हमारे पास रक्तदान के लिये श्रद्वालुओ के 2000 से अधिक नाम लिखे जा चुके है और अभी और भी कई नाम रक्तदान करने हेतू आ रहे हैं। इस अवसर पर अजमेर के जोनल ब्लड बैंक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, जनाना अस्पताल, मित्तल हॉस्पिटल, ब्यावर अमृतकौर अस्पताल व जयपुर के अस्पतालों के ब्लड बैंक रक्त संग्रहित करने हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
धाम के प्रवक्ता अविनाष सेन ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 1 अगस्त 2015 को चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच कर निःषुल्क परामर्ष व दवा वितरण की जाएगी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त तैयारियाँ जोर-षोर के साथ की जा रही है। गुरूपूर्णिमा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वैच्छिक रक्तदान के साथ साथ नषामुक्ति का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
गुरूपूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों के लिए बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 29 जुलाई 2015 को गुरूपूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों एवं इसके सफल आयोजन हेतु धाम के समस्त कार्यकर्त्ताओं की मिटिंग गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में रक्तदानदाताओं के अल्पाहार, धाम की साफ-सफाई व सजावट के संबंध में चर्चा की गई। गुरूदेव श्रीचम्पालाल जी महाराज ने बैठक में सभी कार्यकर्त्ताओं को कार्यभार सौंपते हुए उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
Avinash Sen,
Bhairav Dhaam, Rajgarh.
+91 9829223268.