पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)धार्मिक नगरी पुष्कर में आज से गुरु पूर्णिमा महोत्सव् शुरू गुलाबदास आश्रम गौतम आश्रम जगतपिता ब्रह्मा मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर गुरुपूर्णिमा उत्सव शुरू हो गया हे गुरुपूर्णिमा उत्सव में शामिल होने के लिए श्रदालुओ का आने का कर्म शुरू हो गया हे।कल शाम को 8 बजे गुरुपूर्णिमा महोत्सव में गुलाबदास आश्रम में देवस्थान विभाग मंत्री ओटाराम देवासी भी आएंगे। (2)प्रेमप्रकाश आश्रम के बाहर पानी की पाइप लाइन फूटने से हजारो गेलंन पानी सड़को पर व्यर्थ बह गया सुचना पर भी मोके पर नही पहुंचे जलदाय विभाग के कर्मचारी।(3)माहेश्वरी सेवा सदन में प्रातः कालीन दैनिक समाचार पत्र दी अजयमेरु एक्सप्रेस का हुआ लोकार्पण समारोह।(4)डेर बांसेलि में अतिक्रमियों ने तहसीलदार के आदेश के बावजूद पटवारी की मिलीभगत से कर लिया अतिक्रमण मंदिर को भी नही बक्शा जबकि तहसीलदार ने पटवारी को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।(5)रामधाम तिरया बना हादसा जॉन सड़को पर कॉलोनियों का गन्दा पानी और बरसात का पानी इकट्टा होने से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक हो रहे हे दुर्घटना के शिकार ।(6)अंतराष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी महाराजः ने गरीब और असहाय व्रदो का संम्मान कर उनको पेंशन वितरण की तथा गौतम आश्रम में आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव का व्रदो के हाथो से ही दिप प्रज्वलंन करवा के महोत्सव का करवाया शुभारम्भ।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!