60 में से कम से कम 50 सीट भाजपा की आएगी- यादव

20150730_125013-1भाजपा जिला मिडिया संयोजक अनीष मोयल ने बताया कि आज दिनांक 30 जुलाई 2015 को लोहागल रोड़ स्थित लक्ष्मीनैंन समारोह स्थल पर बजरंग मण्डल कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के आंरभ में सभी मंचासीन अतिथियों को भाजपा का दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
सम्मलेन में श्री अरविन्द यादव ने कहा कि निगम चुनाव में 60 में से कम से कम 50 सीट भाजपा की आएगी उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि सभी अपने उम्मीदवार को सहयोग करके उसे विजयी बनाये श्री बीरम देव सिंह जी ने कहा नगर निगम में 60 वार्ड है हमारा मिषन होना चाहिए मिषन 60, उन्होंने आष्वासन दिया जिस किसी को भी पार्टी टिकट देगी वह अच्छा कार्यकर्त्ता होगा और आप सबको उसका साथ देना होगा क्योंकि जितने वाला कमल का फूल होगा।
उन्होंने महासम्पर्क अभियान के लिए कहा कि बजरंग मंडल के 23 हजार सदस्य को कन्फर्म करना है और उन्हें भाजपा का पक्का कार्यकर्त्ता बनाना है।
श्री वासुदेव देवनानी ने कहा आज हम इस सम्मेलन में मूल रूप से निगम चुनाव के लिए एकत्रित हुए है सभी कार्यकर्त्ताओं को चुनाव लड़ाने का अनुभव है सभी कार्यकर्त्ताओं ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता दिलाई अब हमारे पास 129 निगम एवं पालिकाओं की चुनौती है निगम का बोर्ड भाजपा का बने यह सब कार्यकर्त्ताओं के लिए चुनौती है इस बार कम से कम 50 पार्षद जीतकर आने चाहिए।
सूर्यनमस्कार व योग को लागू करके मोदी जी ने स्वपन को साकार किया है, उन्होंने कहा कि इस देष के नौजवान को राष्ट्रभक्त बनाना उनका ध्येय है।
बीते कल जिस प्रकार गुरूदास कामथ ने स्मृति ईरानी जी को लेकर अभ्रद भाषा का परिचय दिया उसकी उन्होंने घोर निंदा की। उन्होंने कहा आने वाले 17 दिनों में कार्यकर्ता ना तो चैन से खुद बैठे ना ही अन्य किसी कार्यकर्त्ता को बैठने दें। वह बार-बार मतदाता के पास जाकर उसे भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करे।
श्री कुलदीप धनकड़ जी ने महासम्पर्क अभियान के बारे में कुछ यूं कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसनें महासम्पर्क अभियान के द्वारा 12 करोड़ सदस्य जोडे है‘‘
आने वाले 17 अगस्त को आपके मत एवं सहयोग से भाजपा निगम चुनाव में अपना परचम फहराएगी 129 निगम एवं पालिकाआंे में से एक निगम अपना भी है राजस्थान को कोई न कोई व्यक्ति देष और विष्व में रहता है। इसलिए सबकी निगाहें राजस्थान पर है।
राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ है कि सबसे ज्यादा प्रधान एवं प्रमुख भाजपा से बने है।
सम्मेलन में षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, प्रदेष महामंत्री श्री कुलदीप धनकड़, प्रदेष मंत्री श्री बिरम देव सिंह जी, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्री षिवषंकर हेडा, शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, पूर्व मेयर धमेन्द्र गहलोत, उपमहापौर श्री अजित सिंह राठौड़, शहर महामंत्री श्री रमेष सोनी बजरंग, अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड, युवा मोर्चा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य नीरज जैन, मंडल महामंत्री महेन्द्र जादम, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत पारीक, बलराम हरलानि, सूरजभान यादव, रचित कच्छावा, अमित यादव आदि उपस्थ्ति रहें।
कार्यक्रम संचालन मंडल महामंत्री श्री शेखर थोरी ने किया एवं धन्यवाद मंडल महामंत्री महेन्द्र जादम ने दिया
सम्मेलन के अंत में पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भाजपा
अजमेर

error: Content is protected !!