ध्वनि-प्रदूषण अधिनियम में प्रकरण दर्ज

crime newsपुलिस थाना सावर क्षेत्र में दिनाकं 31.7.15 को दोराने गस्त सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा अपने ट्रेक्टर मे तेजगति से लाउड स्पीकर चलाने पर उसके वाहन को जप्त कर लाउड स्पीकर व मेमोरी कार्ड को जप्त कर वाहन चालक को गिरफतार किया गया तथा थाना पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मदनगंज में दिनांक 31.7.15 को सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज मे अपने वाहन मे टेप बजाने पर सुरेन्द्र सिंह पुत्र कान सिंह जाति दरोगा उम्र 32 साल निवासी सरवाडी गेट किशनगढ को गिरफतार किया।

error: Content is protected !!