पुलिस थाना आदर्षनगर में करण उर्फ कन्नू पुत्र जयसिंह जाति सांसी निवासी मकान नम्बर 165 ए 08 सांसी बस्ती रामगंज थाना रामगंज, अग्नि उर्फ शकीना पत्नि जयसिंह जाति सांसी निवासी मकान नम्बर 165 ए 08 सांसी बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर को मु.न. 152/2015 धारा 8ध्20 छक्च्ै ।ब्ज् थाना रामगंज अजमेर में 31.07.15 को गिरफ्तार किया गया ।
स्थाई वारण्टी गिरफ्तार कर थाना जिला पाली को किया सुपुर्द
पुलिस थाना आदर्षनगर में मुमताज पुत्र छन्ने खा जाति मुसलमान निवसी हटुण्डी अजमेर को न्यायालय जेएम बर जिला के केस में गिरफ्तार कर कानि. कृष्ण कुमार को सुपुर्द किया।
आदतन 2 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में दिनांक 31.7.15 को बार-बार अपराध करने के मामले मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया रजिया कॉलोनी राजारेडी निवासी मुकेश कुमार उर्फ पंडित पुत्र चिरंजी लाल हरिजन, मनीष दरोगा पुत्र सुदर्शन दरोगा निवासी गुजरों की ढाणी देवडूंगरी थाना मदनगंज जिला अजमेर को धारा 110 सीआरपीसी में गिरफतार किया।
13 आर.पी.जी.ओ. में प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना दरगाह में बालूराम सउनि मय जाप्ता द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत कर छक्के दाने से जुआ खेलते पाये जाने पर आषिफ पुत्र मोहम्म्द सदीक निवासी गोसीया कॉलोनी दरगाह अजमेर, वसीम पुत्र शमीमखान निवासी पीर रोद दरगाह अजमेर, अनवर हूसैन पुत्र अबरार हूसैन निवासी गरपाडा खादिम मोहल्ला दरगाह अजमेर को धारा 13 आरपीजीओ में पाये जाने पर 1520 रूपये को जरिये फर्द जब्त कर मुकदमा नम्बर 92/15 दर्ज किया।