पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले के सभी थानों को दिये निर्देष कि थानाधिकारी 2 महिला पुलिसकर्मी व 1 पुरूष पुलिस कर्मी प्रतिदिन सादा वर्दी में थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बस स्टेण्ड/रेल्वे स्टेषन/मुख्य बाजार/स्कूल/कॉलेज/सिनेमाहॉल/पार्क या ऐसे स्थान जहाँ महिलाओं/लड़कियों का आवागमन अधिक रहता है, तैनात किये जाएंगे। तैनाती के दौरान प्रतिदिन थानाधिकारी स्वयं पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर रवाना करेंगे। पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देष दिये जायें कि वे बताए गये स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें व थानाधिकारी स्वयं प्रो-एक्टिव होकर ऐसे व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों की पहचान करें जो क्षेत्र में महिलाओं/लड़कियों से छेड़छाड़ या अन्य प्रकार से परेशान करने की नियत से घूम रहे हों या ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हों। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध किसी की शिकायत का इंतजार किये बिना कार्यवाही करेंगे। थानाधिकारी उक्त पुलिसकर्मियों को बी्रफ करे कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे असामाजिक तत्व दो पहिया/चार पहिया वाहनों में घूम रहें है व पुलिस की पहचान होने पर भाग जाते हैं तो ऐसे वाहनों के नम्बर नोट करंे व वाहन स्वामी का पता लगाकर ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करें । सभी थानाधिकारीगण अपने-अपने क्षैत्र में ऐसे सार्वजनिक स्थान चिन्हित करें, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। महिलाओं से छेड़छाड़ व अन्य उत्पीड़न की सूचना प्राप्त होने पर उसे पूर्ण गम्भीरता से लिया जाए। प्राप्त जानकारी को तत्काल रोजनामचे में दर्ज कर एक पुलिस दल सूचना के सत्यापन व विधिक कार्यवाही हेतु अविलम्ब रवाना करें। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले, सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही नहीं करने या घटना छिपाने/दबाने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
