भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर का कार्यकत्र्ता सम्मेलन आयोजन स्र्वणकार धर्मषाला में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष विनित पारीक ने कि।
माननीय षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे के अजमेर को स्र्माट सिटी बनाने के लिये नगर निगम चुनाव में भाजपा को सफलता दिलवाने और कांग्रेस का सुपडा साफ करने का आह्वान किया है। और मिषन 60 के अंतर्गत 60 मंे से 60 सीटंे जीतेंगे और सभी को भाजपा द्वारा चयनित उम्मीदवार का पूरा सर्मथन और सहयोग करना है।
उन्होंने बताया कि आगामी 17 अगस्त 2015 को होने वाले नगर निगम चुनाव मंे भाजयुमो के कार्यकत्र्ता प्रत्येक बूथ स्तर पर भाजपा प्रत्याषी का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का संकल्प लिया। इसी के तहत शहर अध्यक्ष विनित कृष्ण पारीक ने अजमेर शहर की उत्तर व दक्षिण विधानसभाओं के प्रभारी एवं मण्डल स्तर के प्रभारी नियुक्त किये है।
जिला मिडिया संयोजक अनीष मोयल ने बताया कि शहर जिला अध्यक्ष ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कमलेष शर्मा को एवं दक्षिण विधान सभा क्षेत्र से राहुल मेहरा को विधानसभा प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया इसी प्रकार उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के मंडलो के प्रभारियों की नियुक्ति की।
पृथ्वीराज मण्डल से संजय चैहान, बजरंग मण्डल से राजु कुमावत, दाहरसेन मण्डल से सुनिल राजावत, झलकारी बाई मण्डल से गौरव सिंघल, आर्य मण्डल से गुलाब सैनी, आर्दष मण्डल से राजेष तुंदवाल को मण्डल प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी, अजमेर
