6 लाख 70 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 3 अगस्त।अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 58 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 6 लाख 70 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 3 अगस्त को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 26 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 22 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित 6 प्रकरणों का निस्तारण कर 46 हजार 156 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 8 हजार 548 रूपए की वसूली की गई जबकि सीकर में 5 प्रकरणों का निस्तारण कर 37 हजार 608 रूपए की वसूली की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 3 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 4 अगस्त मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 4 अगस्त को गोहाना, रामगढ़, बड़ाखेड़ा, सलेमाबाद, रलावता, नसीराबाद शहर, जालिया-द्वितीय, अजगरा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल एवं घटयाली के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 4 अगस्त को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन गगवाना पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन पीसांगन पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन डोडीयाना पर आयोजित होगी।
