अजमेर के स्केटरों ने जीता स्वर्ण पदक

1अजमेर 03 अगस्त। भारतीय युवा ग्रामीण खेलकूद महासंघ द्वारा द्वितीय नेशलन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 अगस्त से 02 अगस्त 2015 तक सीरसा (हरियाणा) में किया गया। जहाँ पर विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा स्केटर ने विभिन्न आयु वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि हमें क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों पर भी ध्यान देना होगा तभी हम राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय खेलों में अपने भारत को एक अलग स्थान दिला पायेगें।
राजस्थान टीम में अजमेर से 9 खिलाड़ीयों ने भाग लिया तथा विभिन्न आयु वर्ग में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए जरनल चैम्पियनशिप प्राप्त की।
अजमेर की ऑल सेन्ट गर्ल्स स्कूल की छात्रा हिमाद्री शर्मा जो की राजस्थान गर्ल्स टीम की कप्तान थी इन्होने राजस्थान की झोली में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
खिलाड़ी का नाम स्कूल मेडल रेस
1. हिमाद्री शर्मा ऑल सेन्ट गोल्ड 500 मीटर
2. दिनेश शर्मा म.द.स.यू. गोल्ड 500 मीटर
3. भावेश महावर सेन्ट एन्सलम गोल्ड 500 मीटर
4. प्रतिभा शर्मा ऑल सेन्ट गोल्ड 300 मीटर
5. तनिष्क राठौड़ सेन्ट स्टीफन गोल्ड 300 मीटर
6. साक्षी सिंह संस्कृति सिल्वर 500 मीटर
7. देवेश शर्मा संस्कृति सिल्वर 400 मीटर
8. अभिषेक जैन संस्कृति सिल्वर 300 मीटर
आज दिनांक 03 अगस्त को सांय 07 बजे पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वामी कॉम्पलेक्स में स्वागत किया गया। अजमेर एमेच्युर रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा भावी उज्जवल भविष्य की कामना की।

किशोर कुमार मारोठिया
सचिव
मो. 9024703750

error: Content is protected !!