राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बी.टेक प्रथम वर्ष की विभिन्न ब्रांचों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए महाविद्यालय की क्रिएटिव आर्ट सोसायटी द्वारा ओरिंएटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह महाविद्यालय उत्तरी भारत का महिलाओं के लिए एकमात्र राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय है तथा Pickacollege.digit.in में एक सर्वे द्वारा बताया गया कि राजस्थान के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्रथम स्थान पर है। इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु कई छात्राएं विभिन्न राज्यों के गॉवों/शहरों से दाखिला लेने की दावेदारी करती है। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के उपरान्त छात्राओं को कॉलेज संबंधी तमाम जानकारियाँ यथा हॉस्टल, क्लास रूम, लाइब्रेरी, खेलकूद, परीक्षा शाखा, लेखा शाखा, ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं पूर्व वर्षों में आयोजित की गई शैक्षणिक व अन्य खेलकूद गतिविधियों की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं का स्वागत किया तथा कॉलेज सम्बंधी नियमों की जानकारी देते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए।
